नारनौल में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काम नहीं कर रहा एक भी

नारनौल में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काम नहीं कर रहा एक भी
WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काम नहीं कर रहा एक भी


विधानसभा में भाजपा के अभय यादव ने अपनी सरकार के निकाय मंत्री को घेरा

चंडीगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के ट्रीटेड (उपचारित) वाटर का इस्तेमाल सिंचाई, बागवानी व उद्योगों आदि में इस्तेमाल करने की पॉलिसी बनाई है। सिंचाई विभाग ने महेंद्रगढ़ जिला के लिए भी इसका प्लान बनाया है। सरकार के फैसले के बाद सिंचाई विभाग ने पूरा प्रोजेक्ट तो तैयार कर लिया लेकिन पानी नहीं होने के कारण योजना अधर में लटकी है।

गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नांगल-चौधरी से भाजपा सदस्य अभय सिंह यादव ने इस मामले में अपनी ही सरकार को घेरा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता को घेरते हुए उन्होंने कहा कि निकाय विभाग से तैयार करवाया गया एसटीपी वर्ष 2013 में पूरा हो गया था। वर्ष 2017 में नब्बे दिन के लिए इसका ट्रायल हुआ और फिर इसे बंद कर दिया गया। इसी तरह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा पब्लिक हेल्थ विभाग के एसटीपी भी अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं।

अभय यादव ने कहा कि वे पिछले तीन वर्ष से यह मामला उठा रहे हैं। इस संदर्भ में वह तीनों विभागों के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया है। निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि अगले एक साल में यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। निकाय विभाग ने इस संदर्भ में पैसा भी पब्लिक हेल्थ को जारी कर दिया है। अभय ने समय सीमा कम करने की मांग भी सदन में उठाई।

किसान राजी हुए तो 3 से 7 करम की सड़क बनाएगी सरकार

कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक लीलाराम गुर्जर ने छौत और गुहणा गांव तक के कच्चे रास्ताें को पक्का करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन गांवों के रास्ते तीन करम के हैं। ऐसे में ये पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर नहीं आते। अगर संबंधित किसान राजी होंगे तो सरकार तीन करम के रास्तों को सात करम का करेगी और पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

जुलाई में शुरू होगा दादरी आरओबी

दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सिंह सांगवान के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दादरी-रोहतक सड़क पर ऊपरी पुल का निर्माण जुलाई में शुरू कर दिया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। वहीं दादरी में खैरड़ी मोड़ से रोहतक फाटक (दादरी) तक की सड़क को फोर लेन करने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसक लिए फोरेस्ट विभाग की एनओसी मिलनी लंबित है। सितंबर तक काम शुरू होने की उम्मीद उन्होंने जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story