पलवल में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर दूर होगी जाम की समस्या: दुष्यंत चौटाला

पलवल में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर दूर होगी जाम की समस्या: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
पलवल में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर दूर होगी जाम की समस्या: दुष्यंत चौटाला


चंडीगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पलवल क्षेत्र में असावटा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे उपरि पुल के विकल्प के लिए जमीन की तलाश की जा रही है और उपयुक्त जमीन मिलते ही रेलवे ऊपरी पुल या अन्य विकल्प बनाया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक दीपक मंगला के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उपमुख्मंत्री चौटाला ने माना कि पलवल क्षेत्र के कई गांवों की आबादी को असावटा रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना पड़ता है और रेलवे यातायात अधिक होने के कारण वहां ज्यादातर समय जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद सीमित राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) के कारण रेलवे उपरि पुल का निर्माण संभव नहीं हो पाया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सड़क के दोनों ओर आबादी होने के कारण भूमि अधिग्रहण भी संभव नहीं है। उपयुक्त विकल्प सुझाने के लिए संरचनात्मक सलाहकार की नियुक्ति विभाग के पास विचाराधीन है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रेलवे उपरि पुल के विकल्प के लिए जमीन की तलाश की जा रही है और उपयुक्त जमीन मिलते ही रेलवे ऊपरी पुल या अन्य विकल्प बना दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story