हरियाणा में ढाई लाख अभ्यर्थी देंगे एचटेट की परीक्षा
शनिवार व रविवार को राज्य के 856 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक
चंडीगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में शनिवार से शुरू होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 856 केन्द्र बनाए गए, जिनमें दो लाख 52 हजार 028 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल शुक्रवार ने एचटेट की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण लेकर जाना पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर अध्यापक पात्रता शिक्षक परीक्षा करवाने में पूर्ण सहयोग करेंगे और नेत्रहीन एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के दौरान उन्हें 20 मिनट प्रति घंटे की दर से 50 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे तथा उनकी ओएमआर शीट केंद्र अधीक्षक के अलग लिफाफे में भेजी जाएगी।
कौशल ने कहा कि दो दिन तक आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 2,52,028 उम्मीदवार भाग लेंगे। शनिवार 2 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में 260 परीक्षा केंद्र बनाए गए, इसमें 76 हजार 339 अभ्यर्थी परीक्षा देंगेे। रविवार तीन दिसंबर को 408 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होने वाली लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा में एक लाख 21 हजार 574 अभ्यर्थी तथा लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 54 हजार 115 अभ्यार्थी 188 परीक्षा केंद्रों पर शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा देंगे। कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के सीलबंद प्रश्नपत्र सीधे परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जानी चाहिए
नकल जांच को 172 उडऩदस्ते तैनात
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गयी है। नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 172 उडऩदस्ते नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, राज्यभर में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्णकालिक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें जिला प्रशासन और शिक्षा बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हैं।
बैठक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वेद प्रकाश, महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग आशिमा बराड़, विशेष सचिव आदित्य दहिया, महावीर कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक से प्रदेश के सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ऑनलानन जुड़े रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।