झज्जर: फ्री स्टाइल में स्वीटी व ग्रीको रोमन में मनीष ने जीता पहला मुकाबला

झज्जर: फ्री स्टाइल में स्वीटी व ग्रीको रोमन में मनीष ने जीता पहला मुकाबला
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: फ्री स्टाइल में स्वीटी व ग्रीको रोमन में मनीष ने जीता पहला मुकाबला


-बहादुरगढ़ में हुई हरियााणा सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप

झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेंट एंथोनी स्कूल प्रांगण में शनिवार को हरियाणा एमेच्योर रेसलिंग एसोसिएशन की तरफ से हरियाणा सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप हुई। इसमें हरियाणा के सभी जिले के पहलवानों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने बताया कि प्रतियोगिता के फ्रीस्टाइल वर्ग में 50 किलोग्राम में प्रथम स्थान स्वीटी हिसार, दूसरा स्थान रोहतक तन्नू ने, 53 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान कीर्ति पानीपत ने, दूसरा स्थान हिमांशी सोनीपत ने, 55 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की ज्योति पहले, यमुनानगर की बबली दूसरे, 57 किलोग्राम में प्रथम स्थान शिल्पा रोहतक ने, दूसरा स्थान काजल रोहतक ने प्राप्त किया। वहीं 59 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान पर नीतिका रोहतक रही। जबकि दूसरा स्थान अंजलि रोहतक ने पाया। 62 किलोग्राम में प्रथम स्थान सविता रोहतक, 65 किलोग्राम में प्रथम स्थान अंतिम रोहतक, दूसरा स्थान सीटू जींद, 68 किलोग्राम में सारिका सोनीपत ने प्रथम स्थान, रोहतक की खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

72 किलोग्राम में पूजा हिसार ने प्रथम स्थान, 76 किलोग्राम में रितिका रोहतक ने पहला स्थान पाया। ग्रीको रोमन कैटेगरी के 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान मनीष कुरुक्षेत्र ने, दूसरा स्थान अभिषेक फतेहाबाद ने, 60 किलोग्राम में प्रथम स्थान मोहित सोनीपत, दूसरा स्थान अनिल मोर हिसार ने पाया। 63 किलोग्राम में प्रथम सनी झज्जर व दूसरा स्थान दीपांशु झज्जर ने प्राप्त किया। 67 किलोग्राम में प्रथम स्थान पर हिमांशु जींद रहा। 72 किलोग्राम में प्रथम अजय सोनीपत व दूसरा स्थान आकाश सोनीपत ने हासिल किया। हरियाणा कुश्ती जिला हिसार के सचिव संजय उमरा भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और पहलवानों का मनोबल बढ़ाया। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. राकेश सिंह ने पहलवानों व कोच का मनोबल बढ़ाया और पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story