झज्जर की समृद्धि ने जीता 1500 मीटर फ्री स्टाइल का गोल्ड
-बहादुरगढ़ में शुरू हुई हरियाणा सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता
झज्जर, 24 दिसंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ में स्थित आल वेदर स्वीमिंग पूल में हरियाणा स्टेट सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप रविवार को शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून में किया।
उन्होंने शुरुआती मुकाबले में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। वहीं तैराकी के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर भी निकाल कर सामने आई है। जल्द ही बहादुरगढ़ में ओलंपिक स्टैंडर्ड के हिसाब से नए स्विमिंग पूल बनने जा रहा है। करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले इस स्विमिंग पूल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलने जा रही हैं।
बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 1500 मीटर फ्री स्टाइल मेंस इवेंट में फरीदाबाद के दर्शन सिंह ने पहला, झज्जर के इशांत ने दूसरा और भिवानी के आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं विमेंस इवेंट में झज्जर की समृद्धि विजयरन पहले, रोहतक की हर्षिता दूसरे और जींद की तनीषा तीसरे नंबर पर रही। पुरुषों के 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में गुड़गांव के निशांत पहले, झज्जर के शान्तनु दूसरे और झज्जर के रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के इस इवेंट में गुड़गांव की सामिया सिंहगारी ने पहला, सोनीपत की अंशा ने दूसरा और झज्जर की भाविका ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । इतना ही नहीं प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स में भी जाने का मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।