रेवाड़ी में वीटा मिल्क प्लांट का काम जल्द होगा शुरू, लोगों को मिलेगा रोजगारः बनवारी लाल

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में वीटा मिल्क प्लांट का काम जल्द होगा शुरू, लोगों को मिलेगा रोजगारः बनवारी लाल


रेवाड़ी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि क्षेत्र में वीटा मिल्क प्लांट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। प्लांट बनने के बाद यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। डा. बनवारी लाल बुधवार को बावल स्थित अपने निवास पर विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेने उपरान्त लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है। हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। सभी जिलों की समस्याओं को जिम्मेवारी व प्राथमिकता के हिसाब से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इन 9 सालों के कार्यकाल में सरकार ने प्रदेश में समान विकास कार्य करवाएं है। खासकर दक्षिणी हरियाणा में आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया है। अब नांगल चौधरी तक नहरी पानी पहुंच रहा है। साथ ही पीने के पानी व बिजली की समस्या भी अब नही रही है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य जोरों पर हो रहे हैं जिससे हर क्षेत्र के लोग खुश है। प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले गए हैं। दक्षिणी हरियाणा में एम्स जैसे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात भी इसी सरकार ने दी है। रेवाड़ी में बहुत जल्द एम्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान किया है। हर वर्ष एमएसपी बढ़ाया जा रहा है। सरकार 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है। पहले की सरकारों ने किसानों को इतना मुआवजा कभी नहीं दिया। इस मौके पर अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story