हिसार : सरसौद में खुला हरियाणा का सबसे बड़ा लाडो पुस्तकालय

हिसार : सरसौद में खुला हरियाणा का सबसे बड़ा लाडो पुस्तकालय
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सरसौद में खुला हरियाणा का सबसे बड़ा लाडो पुस्तकालय


हिसार, 16 नवंबर (हि.स.)। जिले के बीबीपुर मॉडल गांव सरसोद में हरियाणा का पहला सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक लाडो पुस्तकालय खोला गया है । इस पुस्तकालय का उद्घाटन लाडो हिमाचल प्रदेश की आर्टिस्ट एवं मॉडल रिशिधा कटना ने किया। इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर उद्घाटन समारोह भी ग्राम पंचायत सरसौद की ओर से रखा गया। इसका शुभारंभ कराने के लिए ड्रा निकाले गए, जिसमें से मुख्य अतिथि का नाम चुना गया। इसमें 500 से अधिक बेटियों के नाम देशभर से शामिल किए गए थे।

बीबीपुर मॉडल के संयोजक प्रोफेसर सुनील जागलान ने बताया कि इस पुस्तकालय को सफल मॉडल बनाएंगे और दूसरे गांवों की लड़कियां भी यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। उन्होंने वर्ष 2013 में पहला लाडो पुस्तकालय गांव बीबीपुर में तैयार किया था और अब तक 142 गांवों में यह पुस्तकालय बनवाने में भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी इस मॉडल को अडॉप्ट कर देशभर के गांवों में लागू करना चाहिए।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ट्विंकल ने कहा कि ने कहा कि सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के ऐसे पुस्तकालय सभी गांवों में बनने चाहिएं, क्योंकि ये लड़कियों के लिए क्रांतिकारी कदम है। सरपंच सुनीता भ्याण ने कहा कि लाडो पुस्तकालय से गांव में लड़कियों व महिलाओं के लिए बेहतरी के दरवाजे खोलेगा।

लाडो पुस्तकालय का उद्घाटन करने वाली रिशिधा ने कहा कि यह सही में बेटी पढ़ाओ को फलीभूत करेगा। लाडो पुस्तकालय में लैपटॉप व सभी तरह की प्रतियोगी किताबें रखी गई हैं। इसमें एसएससी, एचटेट, सीटेट, बैंक पीओ, महिला पुलिस कांस्टेबल, नेट, यूजीसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं।

समाजसेवी प्रदीप भ्याण ने कहा कि हम सब महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ग्रामीण विकास के मॉडल पर काम करके गांव को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक सुनील जागलान ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ग्रामीण विकास का उनका सपना लाडो पुस्तकालय पूरा करेगा।

लाडो पुस्तकालय में कंप्यूटर और वाईफाई की सुविधा है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के अलावा ऑनलाइन भी जानकारी हासिल की जा सकेंगी। लाडो पुस्कालय में 300 लड़कियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story