हिसार: गरीबों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा हरियाणा का बजट : कुलदीप बिश्नोई

हिसार: गरीबों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा हरियाणा का बजट : कुलदीप बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गरीबों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा हरियाणा का बजट : कुलदीप बिश्नोई


हिसार, 23 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को राज्य के गरीब वर्ग के उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार का ध्येय रहा है कि राज्य के गरीब व जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जाए और इसमें वे 100 प्रतिशत कामयाब भी रहे हैं।

कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को बजट का स्वागत करते हुए कहा कि गरीब परिवारों को 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रूपए की राशि देने, किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करने, मीडिया कर्मियों को बीमा राशि पांच लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख रूपए करने, हिसार में एविशन कॉलेज खोलने, 400 खेल नर्सरियां खोलने, आठ राजकीय पशु अस्पताल तथा 18 नए राजकीय पशु औषधालय खोलने, खेलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में 578 करोड़ रूपए का प्रावधान करने, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9589 करोड़ रूपए का प्रावधान, उन गरीब परिवारों जिनकी आय 1.80 हजार से कम है और 200 यूनिट माह बिजली की खपत है, उनको अलग से 50 हजार रूपए की सहायता राशी देने, अग्रोहा में संग्रहालय खोलने सहित बजट में अनेक जलकल्याकारी एवं हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में दूरदर्शी कदम एवं घोषणाएं की गई हैं, जो कि आगे चलकर प्रदेश तथा प्रदेशवासियों के हित में साबित होंगी। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता एवं विकसित हरियाणा की सोच काबिलेतारीफ है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story