प्रदेश के थाना प्रभारी हर महीने करेंगे क्राइम मीटिंग

WhatsApp Channel Join Now

- पूरे माह की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजेंगे

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश के सभी पुलिस थानों में अब मंथली क्राइम रिव्यू मीटिंग होगी। इस बैठक में एक माह के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं तथा उनमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके लिए जांच अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। केस की जांच पर रिपोर्ट ली जाए।

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने ये निर्देश जारी किए हैं। जांच अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संबंधित विभागों के साथ कोआर्डिनेशन मजबूत करने और समय-समय पर विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोका जाना चाहिए क्योंकि अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री दोनों से सरकारी खजाने को काफी नुकसान होता है।

रिव्यू मीटिंग में उन्होंने 2025 के प्रवर्तन आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में ब्यूरो ने 6697 स्थलों और 2559 वाहनों की जांच की 1250 मामले दर्ज किए 1263 आरोपितों को गिरफ्तार किया और 1095 मामलों का निपटारा किया। कुल 18.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 8.64 करोड़ रुपये वसूल किए गए। आबकारी एवं कराधान विभाग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विभाग लाइसेंस धारकों द्वारा शराब की बिक्री पर निगरानी रखता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अवैध भारतीय या विदेशी शराब की बिक्री न हो।

2025 में, शराब की तस्करी पर नकेल कसने के अभियान के तहत 6528 स्थानों की जांच की गई। 181 मामले दर्ज किए गए और 318 मामलों का निपटारा किया गया। इन अभियानों के दौरान 9,427.945 लीटर भारतीय निर्मित शराब (आईएमएफएल), 21630.412 लीटर देसी शराब और 5885.95 लीटर बीयर जब्त की गई। इसके अलावा, 32 वाहन जब्त किए गए और 231 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story