पुलिस मुख्यालय में पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस मुख्यालय में पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस मुख्यालय में पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि


राष्ट्रपिता के दिखाए आदर्शों पर चलना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि:डीजीपी हरियाणा

चंडीगढ़, 30 जनवरी (हि. स.)। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-6 पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में उनके आदर्शों को याद किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राष्ट्रपिता ने समूचे राष्ट्र को सत्य व अहिंसा की राह दिखाई और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि यदि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी उनके दिखाए रास्तों जैसे- हमेशा सच बोलना, अहिंसा अपनाना, अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठाभाव से करना आदि का संकल्प धारण करे तो यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को आत्ममंथन करते हुए अपने कार्यों का आकलन करना चाहिए ताकि राष्ट्रपिता ने जिस सशक्त भारत का सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर साकार कर सके।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में पुलिस महानिदेशक के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, आईजी एडमिन संजय कुमार, आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून , एआईजी प्रशासन मनीषा चौधरी, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story