छात्राओं को गुड टच व बैड टच से अवगत कराएगी पुलिस

छात्राओं को गुड टच व बैड टच से अवगत कराएगी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं को गुड टच व बैड टच से अवगत कराएगी पुलिस


-प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में शुरू होगा जागरुकता अभियान

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में अलग-2 सत्र लगाते हुए गुड टच व बैड टच के बारे में छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला में महिला पुलिस कर्मियों की प्रशिक्षित तथा अनुभवी टीम की फील्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुभवी प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में जाकर लैंगिक संवेदनशीलता से संबंधित नीतियों और प्रक्रियाओं सहित गुड टच तथा बैड टच के बारे में जानकारी देंगी, ताकि वह लिंग आधारित मुद्दों के बारे में जागरूक हो और सभी को सुरक्षित व समावेशी वातारण मिले।

इसके साथ ही टीम संस्थानों में महिलाओं से संपर्क में रहेंगी ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी समस्याओं को उनके साथ सांझा कर सकें। डीआईजी महिला सुरक्षा नाजनीन भसीन ने बताया कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 25 कंपनियों की तैनाती की गई है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 46 पेट्रोलिंग वाहन अलग से लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। प्रदेश भर में 81 महिला पीसीआर तथा स्कूटी राइइस भी लगाए गए हैं। महिलाओं की सुविधा के लिए उनके नजदीकी क्षेत्रों में 239 महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story