हरियाणा में अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगाने पर 2600 वाहनों के चालान
पुलिस ने सप्ताह भर के लिए चलाया विशेष अभियान
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने पिछले सप्ताह वाहनों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए न केवल उनके वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई बल्कि वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया। हरियाणा में एक अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक चलाए गए इस साप्ताहिक अभियान के तहत प्रदेश में इस प्रकार के 2600 वाहन चालकों के चालान किए गए।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को बताया कि वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरुद्ध है और ऐसे वाहन चालकों को भारी जुर्माना भरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत वाहन चालकों के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं और इनकी अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाना तय है।
पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एवं राजमार्ग हरदीप दून ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाए गए और वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा, जिन वाहनों के शीशे पर काले रंग की अवैध जाली आदि भी लगाई गई थी उन्हें भी ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया और उनके चालान किए। उन्होंने बताया कि नियमानुसार गाड़ी के भीतर 70 प्रतिशत तक की दृश्यता (विजिब्लिटी) होना अनिवार्य है, ताकि गाड़ी के अंदर हो रही गतिविधियों को बाहर से देखा जा सके। ऐसा नहीं पाए जाने पर वाहन का नियमानुसार चालान किया जाता है।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश में सबसे अधिक चालान गुरुग्राम जिले में किए गए। गुरुग्राम में 985 , फरीदाबाद में 351, पलवल में 220 और अंबाला में 180 वाहन चालकों के चालान किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।