हरियाणा पुलिस में 25 हजार पद खाली
- विधानसभा में सरकार ने पेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस में इस समय करीब 25 हजार पद खाली हैं, जिन्हें प्रमाेशन तथा सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। हरियाणा के संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। ढांडा इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला द्वारा पुलिस विभाग रिक्त पदों के मुद्दे पर लगाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
ढांडा ने सदन में पुलिस कर्मियों की संख्या पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि विभिन्न श्रेणियों में कुल 84 हजार 765 पुलिस कर्मियों के स्वीकृत पद हैं। इनमें 79063 वर्दी धारी तथा 5702 गैर वर्दी धारी हैं। इन पदों की एवज में कुल 25 हजार 631 पद रिक्त हैं, जिनमें 23 हजार 189 वर्दीधारी तथा 2442 गैर-वर्दीधारी पद रिक्त हैं।
मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग में 11 हजार 546 पद ऐसे हैं, जिन्हें विभागीय प्रमोशन के आधार पर भारा जाएगा, जबकि 14085 पद ऐसे हैं, जिन्हें सीधी भर्ती से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में 7310 पदों को भरने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है। इस समय हरियाणा लोक सेवा आयोग तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा 2908 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। विधायक अर्जुन चौटाला के पूरक सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि नियमित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक 11052 विशेष पुलिस अधिकारी तथा 10 हजार 196 होमगार्ड स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है। प्रदेश में भर्ती तथा प्रमोशन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के अब अपने रूल्स होंगे। अभी तक हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस रूल्स के तहत काम कर रही है। सरकार ने अपने रूल्स बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ढांडा ने कहा कि नए पुलिस रूल्स के लिए एक बैठक हो चुकी है। बहुत जल्द इसका ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इस दिशा में लगातार काम हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

