दस दिन में जोहड़ों के पानी की निकासी का कार्य पूरा करने के निर्देश

दस दिन में जोहड़ों के पानी की निकासी का कार्य पूरा करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
दस दिन में जोहड़ों के पानी की निकासी का कार्य पूरा करने के निर्देश


चंडीगढ़, 7 जून (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले 10 दिन में सभी पंचायतों के जोहड़ों के पानी की निकासी कार्य पर अधिक ध्यान दिया जाए।

ढांडा ने यह बात शुक्रवार को विकास एवं पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जोहड़ों की गार्द या मिट्टी को निकालकर पंचायत के किसी एक स्थान पर एकत्र कर दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि फिरनी में मिट्टी की भरत का काम टेंडर लगाने से पहले ही कर लिया जाए और जो कार्य पूर्ण हो जायेंगे, उन गांवों की सूची बनाकर उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यायामशालाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द संबंधित पंचायत को स्थानांतरित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story