हिसार: अपराध में यूपी व बिहार से आगे निकला हरियाणा: संपत सिंह
नशे व अपराध से ग्रस्त हुआ हरियाणा, जनता में दहशत
कांग्रेस नेता ने शाहपुर में आयोजित परिवार मिलन में लिया हिस्सा
हिसार, 7 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि हरियाणा अपराध व नशे से ग्रस्त हो चुका है। अपराध के मामले में हरियाणा यूपी और बिहार से भी आगे निकल चुका है। शहर और देहात में रोजाना सरेआम अपराधी जगह-जगह हथियारों से गोलियां चलाकर लोगों मेें दहशत पैदा करने में लगे हुए है।
संपत सिंह रविवार को शाहपुर गांव में परिवार मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिरौती, अपहरण, लूट, चोरी, डकैती, कत्ल व महिला विरूद्व अपराध जैसी जघन्य घटनाएं आए दिन हो रही है। बैकों के एटीएम व कैश वाले वाहनों को सरेआम गोलियां चलाकर लूटा जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों हिसार में भी कई व्यापारियों के शोरूम व एजेसियों पर दिनदहाड़े गोलियां चलाकर फिरौती मांगी गई है। अफसोस से कहना पड़ता है कि घटना को हुए 15 दिन हो चुके है परंतु अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। कोई भी नागरिक अपने आपको सुरक्षित नहीं समझता।
संपत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहाकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा देश में सबसे असुरक्षित राज्य है। नागरिक सुरक्षा को लेकर 100 में से 33.04 अंक मिले है। महिला अपराध 27 प्रतिशत बढ़े है जो कि प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। देश के 36 राज्यों में सबसे खराब स्थिति है। रिपोर्ट में सबसे सुरक्षित राज्य नागालैंड को बताया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले साढे़ नौ वर्षो में बढ़ती बेरोजगारी और घटते अवसरों की वजह से युवाओं का अपराध व नशे से जुड़ाव चिंतनीय है। पिछले दिनों काफी ऐसे अपराधिक मामले सामने आए जिनमें अपराधियों का हरियाणा कनेक्शन सामने आना बहुत ही चिंतनीय है। विभिन्न गैंगों से जुड़ने की बात हो, नशे से जुड़े अपराध, पेपर लीक मामला, साईबर अपराध हो, अवैध हथियारों को लाने और बेचने की बात हो, अपराध कोई भी हो हरियाणा कनेक्शन सामने आए है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।