दो दशक में पहली बार हरियाणा में नहीं हुआ कहीं पुनर्मतदान
वर्ष 2004 में 11 और वर्ष 2014 में आठ मतदान केंद्रों पर हुआ था दोबारा मतदान
चंडीगढ़, 30 मई (हि.स.)। हरियाणा में लोकसभा के चुनाव में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। 20 साल बाद यह पहली बार है कि राज्य में कहीं कोई री-पोल नहीं हुआ है। राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान हुआ है और भारत निर्वाचन आयोग ने भी इसकी सराहना की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने गुरुवार को यहां बताया कि वर्ष 2004 से वर्ष 2019 तक के लोकसभा चुनाव में हर बार कहीं न कहीं री-पोलिंग अवश्य हुई थी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2004 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान हरियाणा में 12 मई 2004 को अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, फरीदाबाद और भिवानी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 11 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान हुआ था। इसी प्रकार, 2009 के लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर 13 मई, 2009 को पुन: मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में 15 मई, 2014 को कुल 8 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान हुआ था, जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 मई 2019 को एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान हुआ था। इस बार 2024 के चुनाव में कहीं पर भी दोबारा मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।