विज के गद्दार बताने वाले शख्स काे भाजपा ने हटाया

WhatsApp Channel Join Now


चंडीगढ़, 5 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज को मनाने के लिए पार्टी ने एक के बाद एक उनकी सभी मांगों को पूरा करना शुरू कर दिया है। अंबाला में जिला उपायुक्त तथा परिवहन आयुक्त के तबादले के बाद अब भाजपा ने उस व्यक्ति को पद मुक्त कर दिया है, जिसे विज ने गद्दार बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।

भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया मंगलवार से चंडीगढ़ में हैं। वह अनिल विज से मुलाकात कर चुके हैं। विज ने दो दिन पहले आशीष तायल नामक नेता पर चुनाव में उनका विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि तायल मुख्यमंत्री नायब सैनी का बेहद करीबी है और उसने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया था। विज के इस वीडियो के बाद हाईकमान ने संज्ञान लिया और प्रभारी सतीश पूनिया को चंडीगढ़ भेजा गया।

मंगलवार की रात सरकार ने परिवहन आयुक्त का तबादला किया और देररात आशीष तायल को पार्टी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया। हालांकि वायरल हुए पत्र पर 30 जनवरी की तारीख लिखी हुई है। आशीष तायल को कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। यह पत्र मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की विज से दो घंटे की बैठक के बाद सामने आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story