शपथ ग्रहण से पहले नाडा साहिब व मनसा देवी में नतमस्तक हुए नायब सैनी
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता नायब सैनी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले आज नाडा साहिब गुरुद्वारा व मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे।
नायब सैनी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली तथा सैनी की पत्नी सुमन सैनी व स्थानीय नेता मौजूद थे। नायब सैनी पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित वाल्मीकि मंदिर में माथा टेकने के बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे। यहां अरदास के बाद वह माता मनसा देवी मंदिर गए। यहां पूजा-अर्चना के बाद नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सुख-समृद्धि व खुशहाली रहे, इसी उद्देश्य के साथ वह आज नई जिम्मेदारी संभालने से पहले माता के दरबार में पहुंचे हैं। मां के चरणों में शीष नवाकर नई दिशा के साथ काम करने का प्रयास करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।