यमुनानगर: प्रगति के पथ पर हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार: कंवर पाल
यमुनानगर, 29 फरवरी (हि.स.)। जगाधरी विधान सभा के अंतर्गत तहसील छछरौली व गांव जयधर में विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किए।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बधाई देते हुए लोगों को कहा कि सामुदायिक भवन का स्थानीय व आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इन सामुदायिक भवनों के माध्यम से गांव वालों को विभिन्न सुविधाएं मिलेगी और उनकी सार्वजनिक कार्यों को करने के लिए भी स्थान उपलब्ध होगा।
विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आज जयधर में लगभग 88 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित और इसी प्रकार लगभग 82 लाख रुपये की लागत से छछरौली में नवनिर्मित सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में, विकास के पथ पर आगे बढ़ता हरियाणा आज देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। भाजपा सरकार के सुशासन एवं विकास से प्रभावित होकर विपक्षी दल मुद्दाविहीन हो गए है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने साढ़े नौ वर्षों में ही विपक्षी दलों के शासनकाल से ज्यादा विकास कार्य करवा दिए हैं। इसी वजह से विपक्षी दलों में बौखलाहट पैदा हो रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में एक समान कार्य किए है। पूर्व की सरकारों में इस प्रकार के विकास की कल्पना भी नहीं को जा सकती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं और भी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के सम्पन्न करवाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।