हरियाणा के मोहित मलिक 11 अप्रैल से शुरू करेंगे माउंट एवरेस्ट फतह अभियान

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के साहसी पर्वतारोही मोहित मलिक 11 अप्रैल से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए अपने ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत करेंगे। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को उन्हें शुभकामनाओं के साथ इस रोमांचक सफर के लिए रवाना किया। खेल मंत्री ने कहा कि मोहित मलिक का यह कदम प्रदेश और देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।
मोहित मलिक की यह चढ़ाई नेपाल से शुरू होगी, जहां उनके साथ पांच विदेशी पर्वतारोही भी इस अभियान में भाग लेंगे। मोहित इससे पहले भी कई खतरनाक चोटियों को फतह कर चुके हैं। उनके इस नए अभियान को लेकर उनके प्रशंसकों और परिजनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत मोहित मलिक का पर्वतारोहण के प्रति जुनून पहले भी कई बार देखने को मिला है। उन्होंने माउंट यूनान, यूरोप की माउंट एल्ब्रस और अफ्रीका की किलिमंजारो जैसी मशहूर चोटियों पर भारतीय तिरंगा लहरा कर अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने उत्तरकाशी के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स और दार्जिलिंग के हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया है। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मोहित मलिक का यह प्रयास हरियाणा और भारत के युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल और साहसिक अभियानों की ओर बढ़ने का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा