सड़क मरम्मत की शिकायताें में कोताही पर अधिकारियों पर गिरी गाज

WhatsApp Channel Join Now
सड़क मरम्मत की शिकायताें में कोताही पर अधिकारियों पर गिरी गाज


सड़क मरम्मत की शिकायताें में कोताही पर अधिकारियों पर गिरी गाज


चंडीगढ़, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारी सड़क ऐप पर आने वाली शिकायतों के निपटान में कोताही बरतने व गलत निस्तारण करने पर जिला एवं उपमण्डल स्तर के करीब 24 अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में ऐप पर आ रही समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि ऐप को अपलोड करने के लिए सभी पंजीकृत ड्राइविंग लाइसेंस धारक एवं वाहन मालिकों को संदेश भेजे जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग कर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि अब तक म्हारी सड़क ऐप पर 24482 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 10501 शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कार्रवाई की गई तथा 12930 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है और शेष शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। ऐप के माध्यम से मिली शिकायतों का निवारण होने पर 1770 लोगों ने संतुष्टि प्रदान की है और एक लाख 18 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि म्हारी सड़क ऐप की हर माह जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित कर समीक्षा की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में अब तक कितनी सड़कों की मुरम्मत हुई है और कितनी सड़कों पर कार्य चल रहा है तथा शेष सड़कों का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा, इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लगभग 46531 किलोमीटर लम्बी सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। इसके अलावा राज्य की लगभग 3000 किलोमीटर सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य किया गया है ताकि धुंध के मौसम में वाहनों को सड़क साफ दिखाई दे सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story