कैथल: दो साल में 12 फुट चौड़ी सडक़ों को किया जाएगा 18 फुट चौड़ा : गंगवा

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दो साल में 12 फुट चौड़ी सडक़ों को किया जाएगा 18 फुट चौड़ा : गंगवा


कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। कैथल के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के सर्कल के सभी अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि 15 जून तक डीएलपी अवधि के तहत आने वाली 13 हजार 300 किलोमीटर की पूरे प्रदेश की सड़कों को संबंधित निर्माण एजेंसियां दुरुस्त करें। अगर कोई एजेंसी निर्धारित अवधि तक कार्रवाई नहीं करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है, उसके लिए लोगों ने समर्थन दिया है तथा सरकार पर विश्वास जताया है। हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलवाया है कि पूरे प्रदेश में छह हजार 300 किलोमीटर की खराब हालत की सडक़ों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस समय पूरे प्रदेश में छह हजार किलोमीटर सड़कों पर कार्य चल रहे हैं। 2027 तक प्रदेश की सभी 12 फुट चौड़ी सड़कों को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए अभी से काम शुरू हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story