हरियाणा की प्राॅपर्टी आईडी योजना को प्रधानमंत्री ने सराहा: डॉ कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा की प्राॅपर्टी आईडी योजना को प्रधानमंत्री ने सराहा: डॉ कमल गुप्ता


प्रॉपर्टी आईडी लागू करने वाले पहला राज्य बना हरियाणा

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ.कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में प्रॉपर्टी आईडी लागू करने वाले पहला राज्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ‘क्रीएशन ऑफ न्यू प्रॉपर्टी-आईडी अंडर नॉर्मल एंड तत्काल स्कीम' की सराहना की और इसे अन्य राज्यों को अपनाने का सुझाव भी दिया।

निकाय मंत्री कमल गुप्ता मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गुप्ता ने प्रॉपर्टी आईडी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लाल डोरे के अंदर आने वाली 34 लाख प्रॉपर्टीज को इंटिग्रेट कर नई प्रॉपर्टी आईडी में सम्मिलित किया गया और नई प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई। अब रजिस्ट्री ऑटोमेटिक प्रॉपर्टी आईडी डाटा में चढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब तक 2274 अनाधिकृत कालोनियों में से 494 को अधिकृत कर दिया गया है तथा अन्य पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2024 तक लगभग 850 कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया जाएगा।

डॉ.गुप्ता ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2020 को 20 वर्ष पूरे होने वाले दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाने का कार्य भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने किया है। मंत्री ने बताया कि प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी सूचना एसएमएस के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय के नागरिकों को भेज सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स की पूर्ण अदायगी करने पर सीमित समय के लिए छूट दी है जो छूट 15 नवम्बर, 2023 तक जारी रहेगा। अब प्रॉपर्टी धारक किसी भी प्रकार की त्रुटि के निवारण हेतु विभागीय पोर्टल पर स्वयं भी अपनी प्रॉपर्टी का डाटा सत्यापित कर सकते हैं। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक यशपाल, अतिरिक्त निदेशक वाईएस गुप्ता व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story