फरीदाबाद : किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने जीते 28 पदक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने जीते 28 पदक


फरीदाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। गोवा के इंडोर स्टेडियम में 24 से 28 जुलाई 2024 तक संपन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर एवं मास्टर्स किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की 53 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण पदक, 05 रजत पदक एवं 13 कांस्य पदक (कुल 28 पदक) जीतकर पदक तालिका चौथा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश की खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट्स में खेलते हुए पदक जीते हैं।

प्रदेश की टीम के साथ प्रशिक्षकों में अंजू शर्मा एवं सुधीर कुमार एवं रेफऱी के तौर पर सचिन गोला, सीमा सैनी, जसवंत सिंह, दीपक सिवाच, रितेश गुलिया गए थे। फरीदाबाद के कुणाल, श्रद्धा रंगरह ने स्वर्ण पदक; अर्चित बंसल ने रजत पदक; नितिन कश्यप, अजय वर्मा, रेखा, सुधीर सक्सेना एवं कुलविंदर सिंह ने कांस्य पदक हासिल किये। खिलाडियों को हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने बधाई दी है, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्यों में अशोक चौधरी, विकास अग्रवाल, आनंद मेहता, एस. एन. बंसल, सतेंदर वशिष्ठ, श्रीपाल शर्मा, निष्ठाकर आर्य, अजित विजय ने बधाई दी हैं। इस अवसर पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story