हिसार: राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए लड़कियों की हरियाणा जूनियर रग्बी फुटबॉल टीम घोषित
हिसार की विनीता को सौंपी गई कप्तान की जिम्मेवारी
हिसार, 16 जून (हि.स.)। हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा एसबीएस स्पोर्ट्स एकेडमी, बहादुरगढ़ में रग्बी सेवन जूनियर लड़कियों के शिविर के अंतिम दिन पुणे में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम की घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता 19 और 20 जून को होनी है। टीम के साथ महिला कोच एवं महिला मैनेजर होंगे।
कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ की चयन समिति ने 9वीं हरियाणा राज्य जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के दौरान किया था। जिन खिलाड़ियों ने कैंप में प्रैक्टिस की उनका कैंप के दौरान प्रदर्शन के आधार पर फाइनल टीम में चयन किया गया है। शिविर संयोजक प्रेम चंद ने रविवार को बताया कि सभी खिलाड़ियों के रहने, खाने और प्रैक्टिस की व्यवस्था एसबीएस स्पोर्ट्स एकेडमी और हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा की गई।
एसबीएस स्पोर्ट्स एकेडमी में शिविर समापन के अवसर पर सभी चुने गए खिलाड़ियों को हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नरेंद्र मोर ने संघ की ओर से हरियाणवी हुड स्पॉन्सर्ड किट और स्पॉन्सर्ड जूते वितरित किए तथा टीम को शुभकामनाएं दी। कैंप कोच पंकज डागर ने बताया कि हरियाणा टीम की बहुत अच्छी तैयारी है और हमें पूरा विश्वास है हमारी टीम न केवल बेहतरीन प्रदर्शन करेगी बल्कि पदक तालिका में नाम दर्ज करवाएगी।
टीम में मुकलान (हिसार) की विनीता को टीम का कप्तान चुना गया है। इसके अलावा तमन्ना, संध्या, मीतू भावना सभी हिसार, ज्योति, किरण देवी सभी फतेहाबाद, मनीषा चरखी दादरी, कुसुम, मीनाक्षी, अंजली और करिश्मा सभी जींद को जगह दी गई है। टीम कोच वर्ल्ड रग्बी कॉलीफाइड कोच ज्योति चौधरी होंगी। इंडिया रग्बी सर्टिफाइड मैनेजर सोनिया साहू रहेंगी तथा वर्ल्ड रग्बी क्वालिफाइड फिजियो अंकेश सिन्हा होंगे। रेणु जींद, अन्नू और निशा फतेहाबाद को स्टैंड बाय में रखा गया है।
इस अवसर पर, हिसार रग्बी के सचिव राजू कनोह, जींद रग्बी के अध्यक्ष सुरेश पप्पू, उपाध्यक्ष देवेंद्र, कोषाध्यक्ष सुशील ढांडा, मैनेजर सोनिया साहू, कोच ज्योति चौधरी, जयबीर और अमरदीप ढांडा, जयपाल मास्टर, प्रवीण सांगवान, विकास सांगवान, नरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।