हरियाणा में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन
-प्रदेश की 70 सीटों पर जेजेपी और 20 पर चंद्रशेखर रावण की पार्टी लड़ेगी
चंडीगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले एक और गठबंधन अस्तित्व में आ गया है। करीब साढ़े चार साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता में भागीदार रहने वाली जननायक जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन किया है। इस पार्टी का नेतृत्व चंद्रशेखर आजाद रावण करते हैं।
आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान में सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। चंद्रशेखर रावण उत्तर प्रदेश के नगीना से तथा हनुमान बेनीवाल राजस्थान के नागौर से सांसद हैं। दोनों दलों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होगी। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयोजक चंद्रशेखर रावण ने मंगलवार को नई दिल्ली में दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की। जजपा 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आजाद समाज पार्टी 20 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
दुष्यंत चौटाला ने सोमवार की रात को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि किसान कमेरे की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम। मंगलवार को गठबंधन के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मिलकर किसान व कमेरे वर्ग के लिए काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिलाने में कांशीराम और चौ. देवीलाल का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुष गरीबों, जरूरतमंदों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने एससी साथियों के लिए हरियाणा में चौपालों का निर्माण करवाया, नंबरदारी में एससी और बीसी वर्ग को हिस्सेदारी दिलाने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए। इसी तरह जेजेपी ने भी एससी कर्मचारियों के प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देने, एससी चौपाल का विकास करवाने जैसे काम किए है।इस दौरान एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारा प्रयास हरियाणा को आगे बढ़ाना है, क्योंकि हरियाणा और शक्तिशाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है, दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि किसान-कमेरे की आवाज मजबूत करने वाले हम सब एकजुट होंगे और नई शक्तियां भी हमारे साथ जुड़ेंगी, ताकि हम इस लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।