आईपीएस यौन शोषण केस में एसआईटी ने डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now

- महिला आयोग को नहीं मिली रिपोर्ट की प्रति

चंडीगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी पर कथित तौर पर लगे महिला पुलिस कर्मियों के साथ यौन शोषण के आरोपों की एसआईटी ने जांच रिपोर्ट शुक्रवार काे पुलिस महानिदेशक को सौंप दी है। वहीं जांच रिपोर्ट की कॉपी महिला आयोग को नहीं दी गई है। सरकार ने महिला आयोग के दबाव में ही इस मामले में एसआईटी का गठन किया था।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने एसआईटी की रिपोर्ट डीजीपी को सौंपे जाने की पुष्टि की है। रेणु भाटिया पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोपित आईपीएस अधिकारी को बचाने का आरोप लगा चुकी हैं। उन्हें इस बात पर भी आपत्ति है कि आरोपित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ क्याें एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

चार दिसंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा था कि महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण मामले में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी आरोपित आईपीएस का पक्ष ले रहे हैं। इस मामले में जींद के सिविल लाइन थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं। एक रिपोर्ट यौन शोषण के आरोप में दर्ज है, जबकि दूसरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को वायरल करने के आरोप में यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story