एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर दो छात्राओं से 30 लाख की ठगी, मंत्री विज ने दिए जांच के आदेश

एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर दो छात्राओं से 30 लाख की ठगी, मंत्री विज ने दिए जांच के आदेश
WhatsApp Channel Join Now


एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर दो छात्राओं से 30 लाख की ठगी, मंत्री विज ने दिए जांच के आदेश


चंडीगढ़, 17 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम दो छात्राओं से 30 लाख रुपये ठगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विज ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि बच्चियों के साथ ठगी करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

शुक्रवार को गुरुग्राम से आई दो छात्राओं ने मंत्री अनिल विज को दी अपनी शिकायत में बताया कि गुरुग्राम में संकल्प एन्लाइनमेंट एंड सर्विस एजेंसी ने उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का बात कही थी। एजेंसी के मालिक ने उनसे कहा था कि पश्चिम बंगाल में स्थित श्रीराम कृष्ण इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दुर्गापुर में उनका दाखिला करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 15-15 लाख रुपये एजेंसी को दिए थे। छात्राओं के अनुसार एजेंसी के एडमिशन होने की सूचना के बाद दोनों छात्राएं जब दुर्गापुर पहुंची तो इंस्टीट्यूट ने दोनों को दाखिला देने से इंकार कर दिया। उनका आरोप था कि उन्होंने गुरुग्राम में एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। छात्राओं की पूरी बात सुनने के बाद गृह मंत्री विज ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज से शाहबाद निवासी एक व्यक्ति ने भी बेटे को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने उससे पांच लाख रुपये की ठगी की शिकायत की। इस मामले में भी गृह मंत्री विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में महेशनगर से आई महिला ने धमकियां देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप एक व्यक्ति पर लगाया है। मंत्री ने मौके पर ही मौजूद अम्बाला डीएसपी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं, अंबाला के सुंदर नगर से आई एक अन्य महिला ने तीन दिन से लापता पति के शव मिलने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की। पुलिस ने केस तो दर्ज किया, मगर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री ने डीएसपी अंबाला कैंट को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

नारायणगढ़ से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाया। फरीदाबाद से आए परिवार ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उससे जबरन शादी करने की शिकायत की। मंत्री ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story