पराली जलाने की समस्या गंभीर, राजनीति न करें केजरीवाल: विज

WhatsApp Channel Join Now
पराली जलाने की समस्या गंभीर, राजनीति न करें केजरीवाल: विज


सबको मिलकर प्रदूषण का समाधान करना चाहिए

दिल्ली का प्रदूषण स्तर हरियाणा के प्रदूषण स्तर से ज्यादा क्यों

चंडीगढ़ 6 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पराली का जलना और एयर क्वालिटी इंडेक्स का बढ़ना बहुत ही गंभीर समस्या है। इस पर आम आदमी पार्टी (आआपा) को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर इसका समाधान करना चाहिए और समाधान हर समस्या का होता है।

सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि हमारे राज्य में कितनी पराली जल रही है और पंजाब में कितनी जल रही है। इसे नासा के सैटेलाइट भी दिखा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल किसी के आंकड़े नहीं मानते। यह किसी संस्थान को नहीं मानते, किसी संविधान को नहीं मानते, यह जो खुद कहें वह सही, बाकी सब गलत।

उन्होंने कहा कि जब आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब में सरकार नहीं थी तो उनके बयान निकाल कर देख लो, वह दिन में कई कई बार कहते थे कि पंजाब से धुआं आ रहा है। अब पंजाब में उनकी सरकार है तो अब दिल्ली और पंजाब मिलकर कह रहे हैं कि हरियाणा से धुआं आ रहा है। विज ने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी हवा चलती है, जो पूर्व में भी चली जाती है और पश्चिम में भी चली जाती है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं से सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस प्रश्न का भी उत्तर दें कि दिल्ली का प्रदूषण स्तर हरियाणा के प्रदूषण स्तर से ज्यादा क्यों है। अगर यहां पराली जल रहा है तो यहां ज्यादा होना चाहिए, वहां पर ज्यादा क्यों है। उन्होंने कहा कि ये (आआपा) अपने घर के अंदर देखते नहीं है कि क्या-क्या कारण है और उन कारण को यह ठीक नहीं करना चाहते क्योंकि इनके पास टाइम नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे जगलर अपने बयान बदलते हैं, ऐसे ही यह अपने रोज बयान बदल लेते हैं।

ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी नेता सच्चे हैं तो जब ईडी ने इनको नोटिस दिया तो यह वहां क्यों नहीं गए, यह जाते और अपनी बात को बताते।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story