अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट से शुरू होगी आठ रूटों यात्रा, एलायंस एयर के साथ हुआ समझौता

अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट से शुरू होगी आठ रूटों यात्रा, एलायंस एयर के साथ हुआ समझौता
WhatsApp Channel Join Now
अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट से शुरू होगी आठ रूटों यात्रा, एलायंस एयर के साथ हुआ समझौता


हरियाणा सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री ने किया एमओयू

देश का सबसे मॉर्डन और बड़ा हेली हब गुरुग्राम में बनेगा, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

चंडीगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। अप्रैल माह में हिसार एयरपोर्ट से आठ रूटों पर हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित 'विंग्स इंडिया 2024' समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में प्रदेश सरकार का एलायंस एयर के साथ महत्वपूर्ण समझौता हो गया।

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से अप्रैल माह में आठ रूट पर हवाई यात्रा शुरू की जाएगी। इनमें हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ रूट के लिए पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है और अब केंद्र सरकार की नई योजना के तहत हिसार से जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू, कुल्लू, धर्मशाला और देहरादून की कनेक्टिविटी को भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए एलायंस एयर सरकार का सहयोगी रहेगा और आमजन को हवाई यात्रा से जोड़ना का काम किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने हरियाणा में एयरो एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और एलायंस एयर का आभार जताया।

उपमुख्यमंत्री चौटाला ने एक और जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुग्राम में 30 एकड़ में हेली हब विकसित किया जाएगा और इसका केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे मॉर्डन और बड़ा हेली हब गुरुग्राम में बनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम हेली हब की कनेक्टिविटी स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और पहाड़ी क्षेत्र से भी की जाएगी और यहां से हेलीकॉप्टर टैक्सी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि एविएशन के क्षेत्र में आज हरियाणा देशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अंबाला एयरफोर्स बेस में इंडियन आर्मी से 10 एकड़ जमीन ली है और यहां सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य जारी है। चौटाला ने कहा कि इस साल जून-जुलाई में अंबाला से भी रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरूआत की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार के साथ मिलकर एविएशन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम करेगा। चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार की एयरो स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत महेंद्रगढ़ में बाछौद हवाई पट्टी, जो कि देश की एकमात्र ऐसी हवाई पट्टी है, जहां हरियाणा सरकार ने स्काई डाइविंग एक्टिविटी को आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 1200 से ज्यादा स्काई डाइविंग की एक्टिविटी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुणा ज्यादा स्काईडाइविंग करवाने का लक्ष्य रखा हैं। चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिंजौर हवाई पट्टी पर हॉट एयर बैलून एक्टिविटी करवाने के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story