हिसार से अप्रैल में शुरू होगी हवाई यात्रा सेवा: दुष्यंत चौटाला

हिसार से अप्रैल में शुरू होगी हवाई यात्रा सेवा: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार से अप्रैल में शुरू होगी हवाई यात्रा सेवा: दुष्यंत चौटाला


सिविल एविएशन एवं एलिनेस-एयर कंपनी के बीच जल्द होगा एमओयू

चंडीगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से इसी साल अप्रैल में देश के विभिन्न खास शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस संबंध में सोमवार को एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत हुई है। जल्द ही इस कंपनी के साथ एमओयू किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री व सिविल एविएशन विभाग के प्रभारी चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में सिविल एविएशन एवं एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक के बाद उक्त जानकारी दी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) के कांसेप्ट पर होगी ताकि यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े। उन्होंने बताया कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर जहाज चलाने का विचार है। शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की पुन:समीक्षा की जाएगी और यात्रियों की मांग के अनुसार लखनऊ, वाराणसी और अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से विमान सेवा शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story