पक्की भर्ती होने तक सेवानिवृत्त अध्यापकों को भर्ती करेगा उच्चतर शिक्षा विभाग

पक्की भर्ती होने तक सेवानिवृत्त अध्यापकों को भर्ती करेगा उच्चतर शिक्षा विभाग


कालेज, आईटीआई व पॉलिटैक्निक में लाइब्रेरी और लैब्स पर मांगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विज्ञान एवं तकनीकी विभागों प्रिंसिपल की पदोन्नति बड़े पैमाने पर की गई है। सभी पात्र अधिकारियों को पदोन्नत कर दिया गया है। काफी सालों से रूकी हुई भर्तियों को शुरू कर दिया गया है। जब तक टीचर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक रिटायर्ड टीचर्स को अनुबंध पर लगाया जाए।

मूल चंद शर्मा मंगलवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उच्चतर शिक्षा मंत्री ने बताया कि जन संवाद और सीएम विंडो पर विभाग से संबंधित शिकायतों का रिव्यू किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी संस्थान में लाइब्रेरी और लैब्स पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

तकनीकी शिक्षा में यह प्रयास होना चाहिए कि लैब्स का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को लैब्स में ट्रेनिंग न मिले तो वह फ़ील्ड में काम नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि एक आइडियल लैब क्या होनी चाहिए इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फ़ाइल वर्क पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। यदि जिलों में बैठे प्रिंसिपल कोई डिमांड भेजते हैं तो मुख्यालय में बैठे अधिकारी यह सुनिश्चित करें की डिमांड को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story