रामलीला मंचन के दाैरान राम के चरणों में हनुमान ने त्यागे प्राण
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलीला का हो रहा था मंचन
भिवानी, 22 जनवरी (हि.स.)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच भिवानी में एक दुखद खबर सामने आई है। शहर के जवाहर चौक क्षेत्र में न्यू बासुकीनाथ रामलीला कमेटी के हरीश कुमार का सोमवार को हनुमान का किरदार निभाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
पिछले 25 सालों से हरीश कुमार न्यू बासुकीनाथ रामलीला कमेटी में हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे। सोमवार को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जवाहर चौक पर रामलीला का मंचन किया जा रहा था। इस मंचन के दौरान हनुमान का किरदार निभा रहे हरीश मेहता भी पिछले वर्षों की तरह मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे।
राम हनुमान संवाद के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने उन्हें संभाल लिया। मौके पर मौजूद लोग उन्हें दिनोद गेट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि हरीश हनुमान का लंबे समय से किरदार निभाते आ रहे थे। आज हनुमान का किरदार निभाते हुए ही सदा के लिए प्रभु श्रीराम में विलीन हो गए। हरीश कुमार की मौत से आसपास के क्षेत्र में दुख का माहौल हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।