हरियाणा में  सात जिलाें के उपायुक्त समेत 15 आईएएस व दाे एचसीएस  बदले

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सात जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया है। शनिवार को जारी आदेशों में कुल 15 आईएएस व दो एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभागों के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के सीईओ तथा हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी विजेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही डी.सुरेश को आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

पंचकूला के उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक यश गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और हरियाणा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पंचकूला उपायुक्त रहे सुशील सारवान को बदला गया था, उन्हें उद्योग विभाग के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब उन्हें कुरुक्षेत्र का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। अंबाला उपायुक्त डॉ. शालीन की जगह पार्थ गुप्ता को डीसी लगाया गया है। इसके साथ ही चरखी-दादरी उपायुक्त मनदीप कौर को फतेहाबाद का उपायुक्त लगाया गया है। पानीपत के उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा निदेशक पर्यावरण और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। करनाल नगर निगम डीएमएसी अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का उपायुक्त लगाया गया है। फतेहाबाद उपायुक्त राहुल नरवाल को चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया गया है। एडीसी जींद डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का उपायुक्त लगाया गया है। राहुल हुड्डा को उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा निदेशक तकनीकी शिक्षा लगाया गया है। नेहा सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला लगाया गया है। नीरज को करनाल का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम करनाल का आयुक्त लगाया गया है। स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में मन्नत राणा को पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संयुक्त सीईओ लगाया गया है। विश्वनाथ को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story