सोनीपत में बनेगा 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल स्थापित करने के लिए 6 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है और इसकी की स्वीकृति के लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राई की विधायक कृष्णा गहलावत के सवाल का जवाब देते हुए विज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. औषधालय, कुंडली किराए के परिसर में पहले से ही संचालित है। विज ने कहा कि वर्तमान में यह औषधालय किराए पर संचालित है और राज्य में ऐसे 50 ईएसआईसी डिस्पेंसरी किराए पर संचालित की जा रही हैं।

सोमवार को पेश हुए बजट में बताया गया है कि हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी में रियायती दरों पर जमीन इन औषधालय को स्थापित करने के लिए मिलेगी और जैसे ही ये जमीन मिलेगी तो इन औषधायलों को स्थानातंरित किया जाएगा। विज ने बताया कि कुंडली में संचालित किए जा रहे औषधालय के लिए सैक्टर 58 में 1.23 एकड भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है।

महेंद्रगढ़ में हटेंगी घरों के ऊपर से बिजली की तारें

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की पहचान की है, जिनके ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन तारों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है तथा यह कार्य छह महीने के भीतर पूरा हो जाने की संभावना है।

विज मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे। नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि वर्तमान नीति के अनुसार, मौजूदा ढाणी कनेक्शनों को ए.पी. फीडर से आर.डी.एस. फीडर पर स्थानांतरित करने की लागत आवेदक/लाभार्थी द्वारा वहन की जाती है, जिसमें ट्रांसफार्मर की लागत शामिल नहीं है। इसके अलावा, नए ढाणी कनेक्शनों के लिए जहां लाइन की लंबाई फिरनी से 300 मीटर से अधिक और तीन किलोमीटर तक है, वहां लाइन की लागत का 50 प्रतिशत और ट्रांसफार्मर की पूरी लागत निगम द्वारा वहन की जाती है। उन्होंने बताया कि ढाणी में 10 घरों का समूह होना चाहिए जिसमें शौचालय और रसोई होनी चाहिए लेकिन उसमें टयूबवैल का कमरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली निगम की देनदारियां है और रिकवरी भी होनी है और जब निगम की स्थिति ठीक होगी तो इस पर विचार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub