हरियाणा सरकार ने खरीदा नया हेलीकाॅप्टर
चंडीगढ़ में पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने हिसार के लिए भरी उड़ान
चंडीगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अब नए हेलीकाॅप्टर में सफर करेंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए नए हेलीकाॅप्टर से उड़ान भरी। प्रदेश में हेलीकाॅप्टर बदलने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान भी नया हेलीकाॅप्टर खरीदने को लेकर योजना बनाई गई थी लेकिन तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सिर चढ़े कर्ज का हवाला देकर सरकार को घेर लिया। जिसके बाद कुछ समय के लिए हेलीकाॅप्टर खरीद का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
करीब दो साल पहले हेलीकाॅप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने सरकार को नया हेलीकॉप्टर खरीदने की सलाह दी थी। इसके बाद इस पर कदम आगे बढ़ाए गए। वर्तमान में सरकार के पास एक हेलीकॉप्टर के अलावा एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद भाजपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान की थी। हेलीकॉप्टर पूर्व की हुड्डा सरकार के समय खरीदा गया था।
नए हेलीकॉप्टर की खरीद के पीछे हरियाणा सरकार की ओर से वजह भी दी गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पुराना हेलीकॉप्टर 2008 में खरीदा गया था। उसके रखरखाव पर अब काफी खर्च हो रहा है। साथ ही सेफ्टी का भी मुद्दा था। इसके कारण नए हेलीकॉप्टर की खरीद आवश्यक थी। सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नए हेलीकाॅप्टर में बैठने से पहले पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद रहे। नए हेलीकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि पिछले कुछ समय से हमारा हेलीकॉप्टर दिक्कत कर रहा था। काफी पुराना होने की वजह से सेफ्टी का भी इश्यू था। सरकार विचार कर रही थी कि नया हेलीकॉप्टर आए। इसके लिए मैं विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूं। यह एक नियमिति प्रक्रिया का हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।