महिला कबड्डी को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान, हिपसा संस्थान के साथ समझौता

महिला कबड्डी को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान, हिपसा संस्थान के साथ समझौता
WhatsApp Channel Join Now
महिला कबड्डी को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान, हिपसा संस्थान के साथ समझौता


- कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए अनुभवों, कौशल, तकनीकों, सूचना और ज्ञान का होगा आदान-प्रदान

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी को बढ़ावा देने और महिला कबड्डी के विकास व प्रचार के लिए हरियाणा सरकार ने आज होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

आज यहां आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, आवासीय आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली डी. सुरेश और खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वी.उमाशंकर ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य भारत के बाहर महिला कबड्डी को बढ़ावा देना है, जिसमें प्रवासी भारतीय महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ ओलंपिक में कबड्डी के खेल को शामिल करने की इच्छा है।

एमओयू में राज्य सरकार और हिपसा के बीच एथलीटों और एथलेटिक टीमों के प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धा, वैश्विक युवाओं को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता सहित विभिन्न सहयोग के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों पक्षों की ओर से अनुभवों, कौशल, तकनीकों, सूचना और ज्ञान का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। एमओयू के अनुसार कबड्डी के खेल में कौशल के विकास के लिए कोच, विनिमय कार्यक्रम, खेल प्रशासकों, तकनीशियनों और खेल सहायता कर्मियों के दौरे तथा प्रशिक्षण का भी आदान-प्रदान किया जाएगा।

समझौता ज्ञापन में महिला कबड्डी के क्षेत्र में खेल की शिक्षा, पाठ्यक्रम विकास, खेल प्रबंधन और खेल बुनियादी ढांचे के विकास पर भी जोर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, आवश्यक शारीरिक शिक्षा और फिटनेस के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और अनुसंधान पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। एमओयू का उद्देश्य एंटीडोपिंग के क्षेत्र में सहयोग, विश्वविद्यालयों या शारीरिक शिक्षण संस्थानों के बीच फिटनेस विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में सहयोग करना है। दोनों पक्षों की ओर से युवा प्रतिनिधिमंडल खेल की विविध खेल स्थितियों से परिचित होने के लिए 10 दिनों की अवधि के लिए दौरा भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story