हरियाणा में पांच आईपीएस व तीन एचपीएस के स्थानांतरण

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पांच आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को फरीदबाद का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार अब साउथ रेंज रेवाड़ी के आईजी होंगे। इसके अलावा फरीदाबाद में बतौर पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश को अब आईजी मधुबन बनाया गया है। आईपीएस राजेश दुग्गल को फरीदाबाद में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। गुरुग्राम के डीसीपी मोहित हांडा को अब एआईजी वेलफेयर तथा एसपी एचएसएनसीबी के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा सरकार ने

एचपीएस अधिकारी मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम पंचकूला, वीरेंद्र सिंह सांगवान को एसपी एसीबी तथा राजेश कुमार को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम तथा एसपी एसटीएफ पद पर स्थानांतरण किणा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story