दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव, दो घंटे की देरी से खुलेंगे
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को स्कूल सुबह आठ बजे के बजाय 10 बजे खुलेंगे। दुर्गाष्टमी पर 11 अक्टूबर को स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर छुट्टी होगी।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए स्कूल आने का समय एक समान ही रहेगा। इसके साथ ही दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट प्रात: 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों की भांति ही रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।