राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर पानीपत में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर पानीपत में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर पानीपत में फहराया राष्ट्रीय ध्वज


चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 75वें गणतंत्र दिवस पर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभ संदेश दिया।

समारोह में विभिन्न टुकडिय़ों ने परेड कमांडर आईपीएस मनप्रीत सिंह सुदन के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि ये भारत का समय है और भारत अब तेजी से आगे बढ़ने वाला है। 74 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।

उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट, हरपाल ढांडा, राजेश गोयल, पूर्व मेयर अवनीत कौर, राहुल विज, एडीसी वीना हु्ड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story