हरियाणा के राज्यपाल ने दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
राज्यपाल ने भारत रत्न से सम्मानित होने के लिए आडवाणी को दी बधाई
आडवाणी का योगदान आधुनिक भारत के विकास में महत्वपूर्ण: बंडारू
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित होने पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।
दत्तात्रेय ने आडवाणी के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देने के लिए भारत सरकार को भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे महान व्यक्तित्व वाले दिग्गज से मिलकर बहुत प्रसन्न और धन्य महसूस कर रहा हूं। दिल्ली में आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात करने के पश्चात दत्तात्रेय ने कहा कि हमने पुरानी यादों को ताजा करते हुए चर्चा की और संस्मरण सांझे किए। उन्होंने वर्ष 2014 तक देश को विकसित करने के लिए साथ बिताए गए अपने सफर के दौरान की बातों को भी साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि आडवाणी के योगदान ने आधुनिक भारत के विकास के परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया है और उन्होंने महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया तथा देश को सही दिशा में ले जाने में एक “राजनेता” होने की अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दत्तात्रेय ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की ताकि उनकी गरिमामय उपस्थिति युवा नेताओं को राष्ट्र निर्माण के सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करती रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।