हरियाणा विधानसभा में पहली बार आए राज्यपाल प्रो अशीम कुमार घोष

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा विधानसभा में पहली बार आए राज्यपाल प्रो अशीम कुमार घोष


-राज्यपाल अशीम घोष ने सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों से की मुलाकात

चंडीगढ़, 26 अगस्त (हि.स.)। मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल अशीम घोष पहली बार विधानसभा पहुंचे। राज्यपाल सदन के भीतर तो नहीं आए, लेकिन बाहर उन्होंने प्रदेश के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ मुलाकात की। राज्यपाल बनने के बाद उनकी सभी विधायकों के साथ यह पहली मुलाकात थी।

विधानसभा पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष का विधानसभा अध्यगक्ष हरविंद्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज में मंत्रियों, सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह की खास बात यह रही कि इस मौके पर महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी भी मौजूद थी।

राज्यपाल ने मंत्रियों और विधायकों से औपचारिक रूप से मुलाकात की और उनका परिचय लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि महामहिम का मार्गदर्शन हमें राज्य हित और जनहित में और अधिक जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा देगा। प्रो. अशीम कुमार घोष को हाल ही में हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

इससे पहले बंडारू दत्तात्रेय इस पद पर कार्यरत थे। यह राज्यपाल का विधानसभा में पहला दौरा था और उन्होंने इसे इसलिए सुनिश्चित किया ताकि सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय स्थापित हो सके। इस भव्य स्वागत समारोह ने विधानसभा परिसर में न केवल गरिमा बल्कि संवैधानिक परंपराओं की झलक भी पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story