हरियाणा के राज्यपाल हर माह करेंगे दो सीमावर्ती जिलों का दौरा
जनसंवाद में योजनाओं के लाभार्थियों से लेंगे फीडबैक
चंडीगढ़, 29 जून (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल भी अब फील्ड में उतरकर हर माह दो सीमावर्ती जिलों का दौरा कर केंद्र की योजनाओं को लेकर प्रदेश की जनता से फीडबैक लेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने इस कार्यक्रम की शुरूआत झज्जर जिला से कर चुके हैं। राज्यपाल दो दिन तक झज्जर के करीब एक दर्जन गांवों में पहुंच की जनता से सीधे संवाद कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के राज्यपालों की तरह हरियाणा के राज्यपाल को भी टास्क दिया है। राज्यपाल हर माह दो सीमावर्ती जिलों में जाएंगे और जनता से जनसंवाद करेंगे। हरियाणा के करीब आठ जिले इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान, नूंह जिला राजस्थान, गुरुग्राम, झज्जर जिला दिल्ली, यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत जिले उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटे हैं। इनमें से ज्यादातर जिले ऐसे हैं, जहां युवाओं में नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है। साथ ही नशा तस्करी भी इन जिलों में गंभीर समस्या बन चुकी है। प्रदेश व केंद्र सरकार नशे के विरुद्ध पहले से अभियान चलाए हुए है।
जानकारी के अनुसार अब राज्यपाल सभी सीमावर्ती जिलों का दौरा करके न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि जनसंवाद के माध्यम से मिला फीडबैक केंद्र व राज्य सरकार को देंगे। यही नहीं राज्यपाल केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करके उनका फीडबैक लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

