यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के भतीजे की शादी में पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री

यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के भतीजे की शादी में पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के भतीजे की शादी में पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री
















-गृह मंत्री अनिल विज ने भी शादी समारोह में शिरकत की

यमुनानगर, 28 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर के भतीजे अगम चौधरी की शादी में बुधवार दोपहर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई मंत्रियों ने यमुना नगर के प्रताप नगर में हुए शादी समारोह में शिरकत की। इसके अलावा सरकार के आला अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों और बड़े नेताओं ने शादी में पहुंचकर बधाई दी।

यमुनानगर के प्रताप नगर में हुए आयोजित विवाह समारोह में माननीय राज्यपाल बंडारू दतात्रेय , मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़,प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी,विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ,गृह मंत्री अनिल विज,बिजली मंत्री रणजीत चौटाला,कृषि मंत्री जेपी दलाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री बनवारी लाल,मंत्री संदीप सिंह,महिला बाल विकास मंत्री कमलेश डांडा, एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी,बीजेपी नेत्री बंतो कटारिया,बीजेपी नेत्री रोजी मलिक आनंद,पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज,भाजपा संगठन से जुड़े कई नेता समेत कई मौजूदा और पूर्व विधायक पहुंचे और कैबिनेट मंत्री को उनके भतीजे की शादी की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story