हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने ट्रांसजेंडर सेल का किया गठन

WhatsApp Channel Join Now
हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने ट्रांसजेंडर सेल का किया गठन


-पुलिस महानिदेशक होंगे प्रभारी

चंडीगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय ट्रांसजेंडर सेल का गठन कर दिया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसको लेकर चंडीगढ़ के धनंजय चौहान ने हाई कोर्ट से याचिका दाखिल की थी कि ट्रांसजेंडर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल स्थापित किया जाए। प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

हाई कोर्ट में दिए गए शपथपत्र को अमलीजामा पहनाते हुए अब सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के आयुक्त तथा सचिव पंकज अग्रवाल ने राज्य स्तर और जिला स्तर पर ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल गठित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह सेल ट्रांसजेंडर के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों की निगरानी करेगी। इस सेल के अन्य सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, महानिदेशक, सामाजिक न्याय सशक्तिकरण, एससी और बीसी के कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग और दो सदस्य शामिल हैं।

जिला-स्तरीय सेल का नेतृत्व संबंधित जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा,जिसमें पुलिस आयुक्त/एसपी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के दो सदस्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story