सैनी सरकार पर कोई संकट नहीं, पूरी नहीं होगी हुड्डा की इच्छा: विज
चंडीगढ़, 8 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने तीन विधायकों के भाजपा से समर्थन वापस लिए जाने के मुद्दे पर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मंशा पूरी होने वाली नहीं है। हरियाणा सरकार पर कोई सियासी संकट नहीं है।
विज बुधवार को अपने एक बयान में ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। हुड्डा की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती। अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है।
विज ने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है, जो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं, जो पल-पल की खबर रखते हैं और इसका भी इलाज जानते हैं। विज ने कहा कि यह चुनावी मौसम है। इसमें आना-जाना लगा रहता है, लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसी तरह का सियासी संकट नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।