झज्जर: अमृत काल में बजेगा भारत का विश्व में डंका: ओमप्रकाश धनखड़
-रेवाड़ी एम्स में क्षेत्रवासियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं
-ओमप्रकाश धनखड़ ने सुलोधा में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन
झज्जर, 16 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में अमृतकाल में भारत का पूरे विश्व में डंका बजेगा। स्वास्थ, शिक्षा ,ढांचागत विकास और गरीब कल्याण के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। धनखड़ ने यह बात शुक्रवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव सुलोधा में विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी में आयोजित विकसित भारत- विकसित हरियाणा रैली का ग्रामीणों संग लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और चरखी दादरी जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास ने शिरकत की। धनखड़ ने कहा कि पहले लोग अपने कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते थे, अब मोदी के सेवाकाल में गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह मोदी के भारत की बदली हुई पारदर्शी और जिम्मेदारी से परिपूर्ण व्यवस्था है। धनखड़ ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद के हितों को प्राथमिकता दी है। किसानों की आय बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाया है, रसोई गैस पहुंचाई है। भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। रामलला का भव्य मंदिर बनाया है। दिव्य काशी को भव्य काशी बनाया है।
धनखड़ ने कहा कि दिल्ली एम्स तक जाने में करीब दो घंटे का समय लगता है, रेवाड़ी में एम्स के निर्माण होने पर यहां पहुंचने में महज 30 मिनट का समय लगेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के स्थापित होने से क्षेत्र को ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी फायदा होगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली को अपने हलके के लोगों के साथ सुनने में आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।