हरियाणा : वन कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार के साथ बनी सहमति

हरियाणा : वन कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार के साथ बनी सहमति
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा : वन कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार के साथ बनी सहमति


चंडीगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में वन मजदूरों की चल रही हड़ताल शुक्रवार को विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद समाप्त हो गई है। बैठक में कई मांगों को लेकर सरकार ने सहमति जताई है।

वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा (सीटू) के बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों वन मजदूर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर 28 नवंबर से पंचकूला में अनिश्चितकालीन पड़ाव डाले थे। शुक्रवार को मुख्य वन संरक्षक जगदीश चंद्र ने यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। बैठक में कर्मचारी प्रतिनिधियों की तरफ से वन मजदूर यूनियन से राज्य प्रधान विजय शर्मा, महासचिव रामेश्वर भारद्वाज, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, तारा चंद, बीर चंद, जगदीश व सीटू राज्य नेता सतीश सेठी शामिल रहे। कई घंटे की बैठक के बाद मस्ट्रोल व ठेकेदार के मजदूरों के छह से आठ महीने के बकाया वेतन की राशि का भुगतान दो किश्तों में करने, भविष्य में समय पर वेतन देने, मजदूर की 60 साल की उम्र पर रिटायरमेंट व दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव सरकार को भेजने तथा वर्दी देने बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

इसके अलावा विभागीय अधिकारी इस बात के लिए भी तैयार हो गए कि काम से हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा। सभी मजदूरों की वरिष्ठता सूची बनाई जाएगी और ईएसआई के कार्ड जारी होंगे। इस बैठक के बाद कर्मचारियों ने एक महीने के लिए अपना आंदोलन स्थगित करने का ऐलान कर दिया। जनवरी में दोबारा बैठक करके आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story