हरियाणा वासियाें के परिवार का हिस्सा हैं प्रधानमंत्री माेदी:नायब सैनी
डबल इंजन की सरकार से हुआ हरियाणा का विकास
सोनीपत, 25 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री
नायब सैनी ने कहा कि मोदी जी आप हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों के परिवार का हिस्सा है।
पिछले दस सालों से हरियाणा में भाजपा सरकार आपके अंत्योदय के मूल मंत्र पर चल रही है। बुधवार
को उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के लोगों का विकास डबल इंजन की सरकार की वजह से हुआ
है और यह सरकार राज्य के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हरियाणा प्रदेश की जाट लैंड
पर हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह क्षेत्र कोई किसी एक का
गढ नहीं यह जनता का गढ है।
सीएम
सैनी ने रैली में भाजपा की उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसमें सड़कों का निर्माण, नेशनल
हाईवे, मुफ्त यात्रा पास, राशन वितरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना शामिल हैं। उन्होंने
कहा कि भाजपा ने 36 नए पुलिस थाने खोले और हर 20 किलोमीटर पर इंटर कॉलेज बनाए। उन्होंने
20 नए संकल्प भी बताए, जिन्हें तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि भाजपा सरकार के फिर से सत्ता में आने पर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर
सृजित किए जाएंगे। सोनीपत तक मेट्रो विस्तार और नए हाईवे क्षेत्र के विकास का हिस्सा
हैं। भाजपा ने 2036 में ओलंपिक कराने की कोशिशों का जिक्र किया और हर जिले में ओलंपिक
खेलों की नर्सरी बनाने का वादा किया। मोहन
लाल बड़ौली ने कहा कि सोनीपत की ये धरती उन वीर जवानों की धरती है, जिन्होंने हिमालय
की चोटियों पर रहकर देश की रक्षा की है। हरियाणा की माताओं की अनेक संतानें हैं उन्होंने
जम्मू कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की। हरियाणा के वीर बेटों ने अनेकों
जख्म अपने शरीर पर खाए हैं।
गन्नौर
से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक ने कहा कि भाजपा ने देश को विकास में ऊंची परवाज
दी है देश की रक्षा सुरक्षा भरोसा दिया है। गरीबों को बिना खर्ची के योग्यता पर नौकरी
दी है। सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा
कि कांग्रेस झूठे वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता भाजपा
की सच्चाई को समझती है। उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों
से विजयी बनाना चाहिए। इस रैली में रैली में सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, झज्जर, और
रेवाड़ी की 22 विधानसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। पूर्व मुख्यमंत्री
भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाने वाला यह क्षेत्र जाट समुदाय के वोटरों की महत्वपूर्ण
भूमिका को तय करेगा, जो चुनावों के परिणामों को प्रभावित कितना करेगा यह देखना रौचक
होगा। भाजपा ने इस क्षेत्र में रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।