यमुनानगर:हरियाणा की बिजली योजनाओं को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले अनिल विज
यमुनानगर, 18 जनवरी (हि.स.)हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात औपचारिक शिष्टाचार से आगे बढ़ते हुए नीति, योजना और क्रियान्वयन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही, जिसमें राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं और भावी चुनौतियों पर गंभीर मंथन हुआ।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रविवार को इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हरियाणा में विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, ट्रांसमिशन व वितरण नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ करने, तकनीकी सुधारों के माध्यम से बिजली आपूर्ति को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने ऊर्जा क्षेत्र को आत्मनिर्भर और भविष्य उन्मुख बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त, केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल और संस्थागत सहयोग के जरिए विकास परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने पर भी सहमति बनी। इस समन्वय से न केवल योजनाओं की गति तेज होगी, बल्कि पारदर्शिता और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। भेंट के दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी सकारात्मक एवं रचनात्मक संवाद हुआ। दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि ऊर्जा क्षेत्र में लिए जाने वाले नीतिगत निर्णयों का अंतिम उद्देश्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को मजबूती देना और आम नागरिक को विश्वसनीय बिजली सुविधा उपलब्ध कराना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

